
स्मार्ट मोबाईल
अरे बन्धुवर आप यह सुन कर चौंकिये मत समय बदल रहा है आज का मानुश बड़ा ही बेवकूफ होता जा रहा है। इसी के साथ ही बर्तमान समय में जो मोबाईल आ रहे वह तो पैदाईसी ही स्मार्ट हो के निकल रहे है। आप ही विचार कीजिये कि एक समय एैसा था कि जब आपको अपने परिवार के संपर्क सूत्र याद रहते थे पर आज आपको यह सब याद करने आवस्यकता है ही नहीं क्योंकी इस कार्य को बाखूबी आपका मोबाईल कर सकता है या कर रहा है अरे भई मोबाईल स्मार्ट हो गया है। बैसे मोबाईल जितना ज्यादा स्मार्ट होता जायेगा मनुश्य उतना ही बुद्धू होता जा रहा है।
कुल मिला कर मुझे मनुश्य के दिमाग की इतनी ज्यादा चिंता नहीं है क्योंकि मनुश्य है ही एैसा प्राणी जो कि धक्का लगने से अपने आप ही सम्हल जाता है।