शनिवार, 5 अक्तूबर 2013

क्‍या आप अपना पासवर्ड भूल गये ???

क्‍या आप अपना पासवर्ड भूल गये ???

तो आपके लि‍ये एक जुगाड; लेकर आये हैं 
जो कि इस प्रकार है 
यदि आप फायरफोक्‍स बेब ब्राउूजर का प्रयोग करते हैं तो आपके लि‍ये यह एक अच्‍छी खुशखबरी है 

जब भी आप कि‍सी साईट पर लॉगइन करते हैं तो रि‍मेम्‍बर पासवर्ड का वि‍कल्‍प दि‍या जाता है 
और इस वि‍कल्‍प पर ओके कर दि‍या है तो यह पासवर्ड तथा यूजर आईडी और यू आर एल को ब्राउूजर द्वारा सुरखि‍त कर लि‍या जाता है 
पर यह दि‍खई नहीं देता है 
अब आप इस तरह से सुरक्षि‍त डाटा की जानकारी देख सकते हैं 
इसके लि‍ये चि‍त्रानुसार कार्य करें आपका कार्य सि्ध्‍द हो जायेगा  



प्रथम चरण----- 
 

द्वि‍तीय चरण--------------- 


 
त़तीय चरण---------------




चतुर्थ  चरण---------------
 

इस तरह से आपने देखा सारा डाटा जो कि सुरक्षि‍त था उसको देख पा रहे हैं और उपयोग भी कर सकते हैं 

पर ब्राउूजर में यदि मास्‍टर पासवर्ड का प्रयोग कि‍या गया है तो उसके बि‍ना यह कार्य संभव नहीं है  

मेरा यह छोटा सा प्रयास आपको कैसा लगा अवस्‍य कमेंट करें

लोकप्रिय पोस्ट

मेरी ब्लॉग सूची