बुधवार, 27 मार्च 2013

होली की हार्दि‍क शुभकामनायें


प्रि‍य बन्‍धुओ आप सभी को होली की हार्दि‍क शुभकामनायें 
आज के आनंद की तरह आप हमशा आनंदि‍त प्रसन्‍न बने रहें आपका जीवन हमेशा रंगीन बना रहे


गुलजार खिले हो परियों के, और मंजिल की तैयारी हो 
कपड़ों पर रंग के छींटों से खुशरंग अजब गुलकारी हो।



नेचर का हर रंग आप पर बरसे 

हर कोई आपसे होली खेलने को तरसे 

रंग दे आपको सब मिलकर इतना 

कि वह रंग उतरने को तरसे....

पेनड्राईव को बूटेबल कैसे बनायें


पेनड्राईव को बूटेबल कैसे बनायें

इसकी आवश्‍यकता क्‍यों ः-
                     इस वि‍षय पर पहले ही एक लेख लि‍ख चुका हूं पर यह वि‍धि‍ उनके लि‍ये वि‍ल्‍कुल सरल तथा आसान है जो कि‍ कमांड टाईप करने से बचना चाहते हैं यह पूर्णतया ग्राफि‍क परि‍वेश में है जि‍ससे यह काफी हद तक आसान है
 
इसके लि‍ये आवश्‍यक यु‍क्‍ति‍यां:-
1-               4 गीगीबाईट पेनड्राईव
2-               ‍वि‍न्‍डोज बूटेबल सीडी/डीवीडी  विन्‍डोस एक्‍स पी/ 7 /‍वि‍ष्‍टा /8 इनमें से कोई भी
3-               Power ISO नामक सॉफटवेयर जि‍से google पर खोज कर डाउूनलोड कर सकते हैं
4-               एक पीसी जिसमे विन्‍डोस एक्‍सपी या इससे नया संस्‍करण स्‍थापित हो
5-               पीसी में एक डीवीडी राईडर होना भी अनिवार्य है

अब यह कार्य निम्‍न चरणों में संम्‍पन्‍न करें

1-       Power ISO नामक सॉफटवेयर जि‍से google पर खोज कर डाउूनलोड किया है अपने पीसी पर स्‍थापित करके रन करते हैं

2-       अब tools menu -à make CD/DVD/BD image file का चयन करते हैं अब डेस्‍टिनेसन फाईल मे .iso redio button पर चटका लगाते हैं


3-       नीचे फाईल को सुरक्षित करने के लिये लोकेशन देते हैं तत्‍पश्‍चात्‍ ओके पर चटका लगाते हैं

वैसे इमेज फाईल नेरो के द्वारा भी बना सकते हैं

4-       बूटेबल विन्‍डोज सीडी/डीवीडी की इमेज फाईल बन जाने के बाद पेनड्राईव को पीसी में लगा कर प्रारूपित कर लेते हैं


5-       अब फिर से powerISO को दायां चटका लगाकर  रन एस एडमिनिस्‍ट्रेटर विकल्‍प का चयन करते हैं   

6-       अब tools menu -à Create Bootable USB  Drive का चयन करते हैं

7-       अब सोर्स फाईल के रूप में बनाई गई इमेज फाईल को खोज कर सलेक्‍ट करते हैं

8-       डैस्टिनेसन युएसवी ड्राईव में उस पेनड्राईव केलेटर को सलेक्‍ट करते हैं जिसे बूटेवल डिस्‍क बनाना है

9-       अब स्‍टार्ट पर चटका लगा देते हैं तथा कार्य सम्‍पन्‍न होने तक प्रतीक्षा करते है

लीजिये आपका पोर्टेबल औजार तैयार हो गया अब इसका उपयोग कर सकते हैं

है ना कि‍तना आसान केवल माउूस के द्वारा ही सारा कार्य सम्‍पन्‍न हो गया 

लोकप्रिय पोस्ट

मेरी ब्लॉग सूची