शनिवार, 17 नवंबर 2012

विन्‍डो 7 को यू एस बी पेन ड़राईव से बूट कराना


बूटेबल यू एस बी पेन ड्राईव --

                                              जिस तरह से डी वी डी के द्वारा विन्‍डो  7 या विष्‍ठा्  पीसी को बूट करा कर हार्ड डिस्‍क को फॉर्मेट किया जाता है उसी तरह से विन्‍डो 7 या विष्‍ठा  की पेनड्रार्इव को बूटेवल वनाकर पीसी को पेनड्रार्इव से बूट कराया जाता है ।

एैसा क्‍यों आवश्‍यक है।--

                                         आखिर इसकी आवश्‍यकता क्‍यों हुई यह प्रश्‍न उठना स्‍वाभाविक है। इसका उत्‍तर यह है।- माना कभी एसी परिस्थिति आन पडी ---------------------------
1- जब आपके पीसी का डीवीडी राईडर खराब हो या फ्रिर उसमें  डीवीडी राईडर हो ही ना ।
2- ज्‍यादातर लैपटॉप में  डीवीडी राईडर नहीं आते हैं फ्रिर भी उसमें विन्‍डो 7 डालनी हो।
3- पेनड्राईव का आकार हल्‍का होने के कारण परिवहन में सुलभ है।

इन सब समस्‍यायों का समाधान है पेनड्राईव को बूटेबल बनाना

इसके लिये आवश्‍यक सामग्री या उपकरण इस प्रकार हैं।------
1-  विन्‍डो  7 या विष्‍ठा् बूटेबल डीवीडी।
2- पेनड्राईव कम से कम 4 जीबी।
3-  विन्‍डो  7 या विष्‍ठा् स्‍थापित  ऑपरेटिंग सिस्‍टम युक्‍त पीसी जिसमें डीवीडी राइडर हो।

अब आगे यह करें
पीसी के यूएसवी पोर्ट में पेनड्राईव लगायें।
स्‍टार्ट बटन पर चटका लगायें
आल प्रोग्राम पर चटका लगायें
एसेसीरिज पर चटका लगायें
विन्‍डो पॉवरसेल पर दांया चटका लगायें
रन एस एडमिनेस्‍ट्रेटर पर च्‍टका लगायें(open windows Powershell(Run as administrator)IN WIN7/VISTA)
अब क्रमश निम्‍न लिखित निर्देश लिखकर एन्‍टर कुंजी को दबाते जायें।


1.  DISK PART
2.  LISTDISK

एसा करने पर पीसी में जितनी भी डिस्‍कें होंगी सभी की लिस्‍ट दिखेगी उसमें से पेनड्राईव कौन सी है का न्‍म्‍बर देखना
3.  SALECT DISK 1
यहां पर 1 पेनड्राईव का डिस्‍क क्रमांक है।आपके में जो भी हो 1 के स्‍थान पर वह लिखें (1=JIS DISK PAR WORK KARNA HAI)

3.  CLEAN
4.  CREATE PARTITION PRIMARY
5.  SALECT PARTITION 1
यहां पर 1 पेनड्राईव का डिस्‍क क्रमांक है।आपके में जो भी हो 1 के स्‍थान पर वह लिखें
6.  ACTIVE
7.  FORMAT FS=NTFS QUICK
8.  ASSIGN
9.  EXIT
10. EXIT




अब आगे यह करें
स्‍टार्ट बटन पर चटका लगायें 
आल प्रोग्राम पर चटका लगायें
एसेसीरिज पर चटका लगायें
कमांड प्राम्‍प्‍ट पर दांया चटका लगायें
रन एस एडमिनेस्‍ट्रेटर पर च्‍टका लगायें(open COMMAND PROMPT (Run as administrator)
अब क्रमश निम्‍न लिखित निर्देश लिखकर एन्‍टर कुंजी को दबाते जायें।


1.  H:
यहां पर H: डीवीडी र्डईव लेटर है आपके पीसी में जो भी हो  H: के स्‍थान पर वह लिखें   (WIN 7 CD DRIVE LATTER)

2.  CD BOOT
3.  BOOTSECT.EXE/NT60 I:
यहां पर I: पेनड्रईव लेटर है आपके पीसी में जो भी हो I: की जगह वह लिखें  (I: WORKING DRIVE LATTER )
अब डीवीडी के सभी आईटमस्‍ को सलेक्‍ट कर पेनड्रईव में सीधे कॉपी कर पेस्‍ट कर दें (AND COPY WIN 7/VISTA DVD ALL CONTENT PASTE IN TO I:(PANDRIVE))

अब
बूटेबल यू एस बी पेन ड्राईव
 तैयार है इसका उपयोग करें


यह सत्‍यापित प्रयोग है इसमें लेशमात्र भी शंशय न करें 

कोई टिप्पणी नहीं:

लोकप्रिय पोस्ट

मेरी ब्लॉग सूची