सोमवार, 16 जनवरी 2012


                          संगणक कुंजीपटल


    
कुंजीपटल एक निवेशी उपकरण (input divice)है। जिसके माध्यम से संगणक को डाटा विभिन्न कुंजीयों को दबाकर डाटा को सीधे ही संगणक को प्रसित किया जाता है।
अधिकतर कुंजीपटल 101,102,106,कुंजी के होते है। एक स्टेण्डर्ड कुंजीपटल पर निम्नलिखित कुंजी समूह होते हैं
1. कार्यकारी कुंजी समूह (function key group)
2. अक्षर कुंजी समूह (letter key group)
3. अंकीय कुंजी समूह (numerical key group)
4. दिशीय कुंजी समूह (aero key or scroll key group)
इन कुंजी समूहों के अतिरिक्त कुछ कुछ विशिष्ट कुंजीयां भी होतीं हैं।







चित्र 1.1 कुंजीपटल (102 कुंजी )

कार्यकारी कुंजी समूह (function key group):- इस समूह के अंतर्गत 12 कुंजियाँ आती हैं। जो कि कुंजीपटल की प्रथम पंक्ति में F1 से F12 तक हैं इनका कार्य अलग अलग अनुप्रयोगों के लिए अलग अलग होता है। इनके द्वारा विशेष कार्यों के सम्पन्न किया जाता है।








    चित्र 1.2 कार्यकारी कुंजी समूह(function key group)

अक्षर कुंजी समूह (letter key group):- इस समूह के अंतर्गत टंकण यंत्र की तरह  । र्से  तक अक्षर, 0 से 9 तक अंक ,कुछ प्रतीक और कुछ विशिष्ट कुंजियां होतीं है। इस कुंजी समूह के द्वारा टंकण का कार्य ठीक तरह से लगभग सम्पन्न किया जा सकता है।




     चित्र 1.3 अक्षर कुंजी समूह(letter key group)
अंकीय कुंजी समूह (numerical key group):- कुंजीपटल के इस समूह के द्वारा गणतिय कार्य किए जाते है। इसे अन्तर्गत 0 से 9 तक अंक तथा आघारभूत गणतिय चिन्ह होते हैं।
यह तभी क्रियाशील होता है जब दनउसवब वदहो।इस कुंजी समूह को माउस (स्क्रॅालिंग) कुंजी समूह के रूप में परिवर्तित कर सकते है। एसा होने पर इसकी कुंजियों के कार्य इस प्रकार होते हैं-1,2,3,4,6,7,8,9 स्क्रॅालिंग हेतु, 5 क्लिक हेतु ,डबल क्लिक हेतु +, 0 दबाकर पकड़ने के लिए, .DEL छोड़ने के लिए।
यह करने के लिए बाँए ओर के ALT+SHIFT+NUMLOC कुंजियों का प्रयोग करते है। इसी के द्वारा माउस कुंजी पटल को बंद भी कर सकते हैं








 चित्र 1.4 अंकीय कुंजी समूह ;दनउमतपबंस ामल हतवनचद्ध

दिशीय कुंजी समूह (aero key or scroll key group):- इस कुंजी समूह का उपयोग स्क्रॉलिंग हेतु किया जाता है इसके अंतर्गत चार कुंजियाँ होतीं हैं।












चित्र 1.5 दिशीय कुंजी समूह (aero key or scroll key group)


विशिष्ट कुंजीयाँ:- यह वे कुंजियाँ होतीं हैं जिनके द्वारा विशिष्ट कार्यांे को सम्पन्न किया जाता हैजो इस प्रकार हैं। -
(1)  एस्किपः- इस कुंजी का प्रयोग वर्तमान में जिस टास्क (अनुप्रयोग) पर कार्य हो रहा है रद्द करने के लिए करते हैं। या टायपिंग करते समय जो भी शब्द टायप करते हैं वह रद्द हो जाता  है। 
(2) टेबः- इस कुंजी को शब्द संसाधन अनुप्रयोग में एक वार में पाँच रिक्त स्थान छोड़ने के लिए करते हैं। इसके अतिरिक्त विन्डो में कार्य करते समय टास्क को वदलने के लिए करते हैं। बजतस के साथ इसका प्रयोग करने पर एक ही विन्डो के विभिन्न विकल्पों का चयन करने के लिए करते हैं। ।सज के    साथ इसका प्रयोग करने पर विभिन्न टास्कों को स्विच(बदल) कर सकते हैं।
(3)Capslock केप्स लॉकः-इस कुंजी के द्वारा कुंजी पटल के अक्षरांे को छोटे(स्माल) तथा बड़े (केपिटल) में वदला जाता है। जब यह कुंजी चालू होती है तब सभी अक्षर बड़े (केपिटल) टायप होते हैं। और जब यह कुंजी बंद होती है। तब सभी अक्षर छोटे(स्माल) टायप होते हैं।
( 4)  SHIFT शिफ्टः-इस कुंजी का कार्य ठीक केप्सलॉक के विपरीत होता है। किन्तु यह कुंजी तभी तक   कार्य करती है जब तक कि इसे प्रेस किया जाय इसके साथ कोई अक्षर कुंजी प्रेस करने पर जब केप्सलॉक   ऑन हो तब वह अक्षर छोटा टायप होता है और केप्सलॉक ऑफ हो तब वह अक्षर बड़ा टायप होता है। इस कुंजी के साथ अन्य कुंजी को प्रेस करके विभिन्न कार्यों को सम्पन्न किया जाता है।
(5)CTRL कंट्रोलः-इस कुंजी के द्वारा माउस प्वाइंटर की लोकेशन ज्ञात करने के लिए किया जाता है। और विभिन्न कुंजियों के साथ विभिन्न कार्यों को सम्पन्न किया जाता है।  
(6) ALT आल्टरनेटः-इस कुंजी का प्रयोग हॉट की को प्रयोग करने के लिए करते हैं। और इस कुंजी के साथ विभिन्न कुंजियों के प्रयोग से विभिन्न कार्यों को सम्पन्न किया जाता है।
(7)विन्डोज़ लोगो कुंजीः-इस कुंजी के द्वारा संगणक का प्रारंभ(स्टार्ट) मेनू को प्रदर्शित तथा छुपाने के लिए करते हैं।
(8)कॉन्टेक्स्ट मेनू कुंजीः-इस कुंजी को प्रेस करने पर कॉन्टेक्स्ट मेनू प्रदर्शित होता है।
 (9)ENTER एन्टर कुंजीः- कोई भी निर्देश दने के वाद उसे क्रियान्वित करने के लिए इस कुंजी को दबाते हैं। तथा शब्द संसाधन अनुप्रयोग में लाईन समाप्त करने के लिए इसका प्रयोग किया जाता है।
 (10)बैकस्पेसः-शब्द संसाधन अनुशब्द संसाधन अनुप्रयोग में एक अक्षर बांयी ओर का मिटाने के लिए किया जाता है। किसी अन्य अनुप्रयोग में एक लेवल उपर(बाहर) जाने के लिए किया जाता है।
 (11) इन्सर्ट कुंजीः-इसके द्वारा कट,कॉपी या प्रिंट स्क्रीन की गई सामग्री को चिपकाया(पेस्ट) किया जाता है। 
 (12) डेल या डिलेट कुंजी:- इस कुंजी के द्वारा चयनित सामग्री को मिटाने के लिए करते हैं। शब्द संसाधन अनुप्रयोग में एक अक्षर दायीं ओर मिटाने के लिए करते हैं।
 (13) होम कुंजीः- इस कुंजी को सब्द संसाधन अनुप्रयोग में एक बार दबाने पर जिस लाईन पर कर्सर है उस लाईन के प्रारंभ में कर्सर पहुँच जाता है। कंट्रोल कुंजी के साथ इसका प्रयोग करने पर प्रारंभ पेज पर पहुँच जाता है।  

(14) एन्ड कुंजीः- इस कुंजी का कार्य होम कुंजी के ठीक विपरीत होता है इस को सब्द संसाधन अनुप्रयोग में एक बार दबाने पर जिस लाईन पर कर्सर है उस लाईन के अंत में कर्सर पहुँच जाता है। कंट्रोल कुंजी के साथ इसका प्रयोग करने पर अंतिम पेज पर पहुँच जाता है।  
 (15) पेज अपः-एक पेज ऊपर(एक पेज पहले)जाने के लिए इस कुंजी का प्रयोग करते हैं।
 (16) पेज डाऊनः-एक पेज नीचे(एक पेज के बाद)जाने के लिए इस कुंजी का प्रयोग करते हैं।




लोकप्रिय पोस्ट

मेरी ब्लॉग सूची