रविवार, 1 फ़रवरी 2015

एक मोबाईल ट्रिक

एक मोबाईल ट्रिक 



एक लडकी ने अपने पुरुष मित्र का नंबर ‘‘बैटरी लॉ‘‘ नाम से माबाईल पर सहेज रखा था जब भी उसकी मिस्ड कॉल अती उसकी मम्मी को मोबाईल की स्क्रीन पर ‘‘बैटरी लॉ‘‘ का संदेश दिखाई देता और बे उसको चार्ज में लगा देती समझती की बैटरी लो हो गई है और वह लडकी बाद में एकांत में जाकर अपने ‘‘बैटरी लॉ‘‘ से बात कर लेती थी वैसे उसने भी कमाल का आयडिया सोचा था।
इसी तरह का एक और आयडिया आप सब की सेवा में


इस लेख को पढकर अब आप अपने महिला/पुरूष मित्र का नंबर जिसे दुसरों सं छुपाना चाहते हैं को ‘‘बैटरी लॉ‘‘ नाम से नहीं सहेजना पडेगा।
अभी तक आप कोई भी नंबर नाम से सहेजते हैं तो कोई भी उस सहेजे जाने वाले नंबर से कॉल होती है और कोई दूसरा बरूक्ति उस काल की जानकारी उसे किस नाम से सहेजा गया है देख लेता हे और न चाहते हुये भी हमारे बगल वाले व्यक्ति को वह नाम दिख जाता है।
हम चाहते हैं कि एैसा न हो
तो इसके लिये नंबर को सहेजत समय जब ब्यक्ति का नाम  लिखते हैं तो उसके पहले एक एंटर लिखे (दवायें) फिर नाम लिखना प्रारंभ करें अब इस संपर्क सूत्र को सहेज दें। अब इस नबर से कोई भी कॉल आता है इस पर कोई भी कॉल किया जाता है तब दृष्य पटल पर बिन्दू-बिन्दू (...) दिखाई देते हैं और कोई नाम नहीं दिखता है।
अब इस नाम को यदि संपर्क पुस्तिका में खेाजा जाता है तब भी यह बिन्दू-बिन्दू (...) के रूप में दिखई देता है
इसका पूरा ब्यौरा देखने पर ही संपर्क नाम दिखाई देता है।

है ना कमाल का लेख और इस प्रकार एक से अधिक कई नामों के साथ  एैसा कर सकते हैं ‘‘बैटरी लॉ‘‘ इस एक नाम की तो लिमिट होती है पर मेरा हथियार(उपाय) है ना कमाल का पर ध्यान दें यह हथियार नोकिया 2690 पर परीक्षित किया गया है यह आवश्यक नहीं की हर मोबाईल पर सही काम करे
अब एक काम आपके लिये अपने मोबाईल पर इस हथियार का परीक्षण कर परिणाम को टिप्पणी संदूक में लिखें।

लोकप्रिय पोस्ट

मेरी ब्लॉग सूची