मंगलवार, 17 अप्रैल 2012

गानों में डालें अपनी फोटो



गानों में डालें अपनी फोटो

आप लोगों ने देखा होगा कि मीडिया प्लेयर में एम0पी03 गाने बजाते समय एल्बम  का कवर आर्ट फोटो प्रदर्शित होती है। 
उसकी जगह अपनी फोटो सेट की जा सकती है।
एसा करने से वह गाना चाहे मो0,आईपॉड या अन्य म्यूजिक प्लेयर पर चलायें उस पर अपनी फोटो के साथ अपनी जनकारी भी डााल सकते हैं।

एसा करने के लिए आपको निम्न सामग्री की आवस्यकता होगीः-

1. रियल प्लेयर।
2. वह फोटो जो कि गाने के साथ डालनी है।
3. गाने जिनमें यह सूचना डालनी है।

अब इस प्रकार करेंः-
1. रियलप्लेयर मैं गाना खोलें(चलायें)।
2. चित्रानुसार ’’क्लिक टू एडिट क्लिप इन्फो’’ पर चटका लगायें।
3. इसके बाद जो विन्डो प्रकट होती है उसमें जानकारी भरें और फोटो को ब्राऊज करें पसके बाद ’’ओके’’ पर चटका लगायें।

बस काम हो गया अब परीक्षण इस प्रकार कर सकते हैं।
उसी गाने को विन्डो मीडिया प्लेयर में चलायें जहां दायां चटका लगाकर  विकल्पों में से विजुआलाईजेसन में एल्बम आर्ट को सलेक्ट करें 
करके देखें कितना मजा आता है।

तो ऐसे कुछ गाने जिनमें मेरी फोटो और जानकारी डाली है यहाँ से दोव्न्लोद कर के देख सकते हैं ।

लोकप्रिय पोस्ट

मेरी ब्लॉग सूची