मंगलवार, 10 अप्रैल 2012

हिन्दू क्या है

             हिन्दुत्व और हिन्दू राष्ट्र का अर्थ ----


 लोगों ने कभी भी हिदुत्व और हिन्दू राष्ट्र का अर्थ समझा ही नहीं.कई 

बा र आरएसएस के बड़े महानुभावों ने ये बताया है.लेकिन media कभी 
इसे नहीं दर्शाती.हिंदुओं को अपने आप को धर्म(पंथ) निरपेक्ष कहने की 
आवश्यकता नहीं है.अगर आप हिन्दू हैं तो आप पंथ निरपेक्ष हैं.हिन्दू 
धर्म का अर्थ ही पंथ निरपेक्ष होना है.हिन्दू शब्द इतना बड़ा है की उसमे सारी अच्छाइयाँ आ जाती हैं.अगर आप एक हिन्दू हैं.मतलब आप सभी मनुष्यों के प्रति समान भावना रखते हैं, जो अच्छे मनुष्य हैं...चाहे वे किसी भी पंथ को मानने वाले हों(जैसे- कलाम जी).और जो मनुष्य अच्छे नहीं हैं वो सभी हिंदुओं के लिए शत्रु हैं चाहे वे किसी भी पंथ के हों(जैसे- दिग्विजय सिंह,अरुंधति रॉय).मतलब हिन्दुत्व का मतलब ही अच्छाई से है.जो भी मनुष्य अच्छा है वो हिन्दू कहलाने के लायक है.इस तरह श्री अब्दुल कलाम जी एक हिन्दू हैं।
इसी प्रकार हिन्दू राष्ट्र या राम राज्य का अर्थ वो राज्य है जहां सभी पंथ के लोग सुखी रहें,जहां सभी पंथों का सम्मान हो.लेकिन यदि कोई पंथ मानवता और दूसरे पंथों का विरोधी है तो वह धर्म कहलाने के लायक ही नहीं है.और उसके लिए हिन्दू राष्ट्र मे कोई जगह नहीं है.अर्थात हिन्दू राष्ट्र का अर्थ है ऐसा राष्ट्र जहां सभी पंथों के लोग एक दूसरे से प्रेम करें और जहां सभी सुखी रहें.और जहां सभी मातृभूमि को सर्वोपरि मानें न की अपने पंथ को.अगर हम किसी से कहते हैं की हम हिन्दू हैं.तो वे कहते हैं "हम सबसे पहले भारतीय हैं" या "हम सबसे पहले मानव हैं और मानवता ही हमारा पहला धर्म है".अगर कोई भारतीय हिन्दू अपने आप को हिन्दू कहता है...तो इसका मतलब ही है की वो अपने राष्ट्र को सर्वोपरि मानता है और मानव धर्म को ही सर्वश्रेष्ठ धर्म मानता है....क्योंकि जैसा मैंने पहले बताया है की ये सारे शब्द "हिन्दू" शब्द मे निहित हैं.हिन्दू होने का अर्थ ही है मानव होना,देशभक्त होना.मतलब अगर कोई व्यक्ति अपने आप को हिन्दू कहता है तो वह व्यक्ति दुनिया मे सर्वश्रेष्ठ होगा यदि वो इसे सार्थक भी करे तो.इसलिए हिन्दू शब्द को लेकर कोई गलफ़हमी पालने की जरूरत नहीं है.एक देशभक्त और मानवता को सर्वोपरि मानने वाला और सभी पंथों का सम्मान और उनसे प्यार करने वाला ईसाई या मुसलमान भी हिन्दू है(जैसे कलाम जी ).और हिन्दू होने का मतलब ही है मानव और देशभक्त होना.......तो गर्व से कहो हम हिन्दू हैं...........

जय श्री राम.....जय माँ भारती.......जय अखंड भारत

लोकप्रिय पोस्ट

मेरी ब्लॉग सूची