गुरुवार, 25 सितंबर 2014

मूषक कुंजी पटल

मूषक कुंजी पटल नियंत्रण

आज बहुत दिनों बाद में ये पोस्‍ट लिख रहा हुं आशा है आपके लिये उपयोगी होगी ।

संगणक के बिस्‍त्रत कुंजीपटल में कुंजियां समूहों में ब्‍यवस्थित रहतीं हैं
जैसे
1* कार्यकारी कुंजियां एफ1 से एफ12 तक चार चार के समूहों में प्रथम लाईन में रहतीं है।
2* अक्षर तथा संकेतिक कुंजियां।
3* गणतीय कुंजियां ।
4* विशेष कुजियां।
5* भ्रमण कुजियां।
इतने प्रकार के समूहों में से गणतीय कुंजी समूह का प्रयोग मूषक  कुजी के रूप में किया जाता है।

मूषक  कुजी का उपयोग कैसे करें या बिना मूषक  के बिन्‍दू चिन्‍हक कैसे खिसकायें ।
इसके लिये पहले मूषक  कुंजियों की रूपरेखा तय की जाती है।
अब निम्‍न चरणों में इसकी रूपरेखा तय करते है ।
1 * नियंत्रण पटल की खिड.की को खोलते हैं (start àControl Panel à Ease of Access Center)
अथवा निम्‍न पते पर पहुचें।
1 Control Panel\All Control Panel Items\Ease of Access Center
2 Control Panel\All Control Panel Items\Ease of Access Center\Make the mouse easier to use
अब आप सही गंतव्‍य तक पहुंच गये हैं
2 * यहां पर(  Turn on mouse keys) चिन्‍हक वर्ग को चिन्‍हित करें ।
3 * अब (Set up Mouse Keys) लिंक पर चटका लगायें ।
अब यहां पर प्रथम चिन्‍हक वर्ग (  Turn on mouse keys) को चिन्‍हित करें ।
चित्रानुसार स‍भी चिन्‍हक वर्गों को चिन्‍हित कर दें ।
चिन्‍हक की गति (Pointer Speed)  तथा चिन्‍हक के त्‍वरण (Pointer Acceleration) को अधिकतम पर रखें।
अब अन्‍य रूपरेखा में
मूषक  कुजी का प्रयोग करें जब संख्‍या ताला
खुला हो (numlock on)
बंद हो  (numlock off)
अब जो भी रूपरेखा निर्धारण किया है उसको लागू कर सम्‍पन्‍न पर चटका लगायें ।
अब पिछली खिड.की पर वापस जाना है ।
पता  Control Panel\All Control Panel Items\Ease of Access Center\Make the mouse easier to use
यहां पर (mouse settings ) की कड.ी पर चटका लगायें ।
अब आपके सामने मूषक के अवयव दिखाई देने लगेंगे। जिसमें से चित्रानुसार चिन्‍हक विकल्‍पों की रूपरेखा तय करनी है।
चित्र के अनुसार चिन्‍हक बर्ग चिन्‍हित है उसी प्रकार आप भी चिन्हित कर लें।
अब समस्‍त परिवर्तन को लागू कर दें और सम्‍पन्‍न पर चटका लगायें।

इस प्रकार से विस्‍त्रत रूपरेखा परिवर्तन कर माउस कुंजी के लिये अच्‍छे परिणाम प्राप्‍त किये जा सकते हैं।

अब कार्य करने हेतु संख्‍याताजा कुंजी को बंद करने के बाद मूषक कुंजी सक्रिय हो जायेगी।

हां इस सारे कार्य को करनें के लिये एक लघु मार्ग भी है पर लघु मार्ग की अपनी कुछ सीमायें होती हैं आप इसको भी प्रयोग कर देख सकते हैं।
कुजी पटल का वाम हस्‍तक कंजी पटल का वाम हस्‍तक सिफट तथा आल्‍ट के सा‍थ संख्‍याताला(नम लाक )कुंजियों को दबाना है।
जिससे चित्रानुसार एक खिड.की खुलेगी जहां से मूषक  कुंजीयों की रूपरेखा को बदला जा सकता है तथा विनाबदले भी मूषक  कुंजियों का प्रयोग किया जा सकता है।

मूषक कुजियों के कार्य इस प्रकार से हैं।
1* 1,2,3,4,6,7,8,9 मूषक चिन्‍हक के भ्रमण हेतु।
2* 5 चटका लगाने हेतु।
3* + दो बार चटका लगाने हेतु।
4* 0 या आईएनएस चयनित सामग्री को पकड.ने हेतु।
5* . या डेल पकड.ी हुये सामग्री को छोड.ने हेतु।

इस विषय पर आपके आमूल्‍य सुझावों का स्‍वागत है
अपने जीवन के बहुमूल्‍य क्षणों में से कुछ क्षंण निकालकर अपनी प्रतिक्रिया अवश्‍य दें। आपकी प्रतिक्रियायें लेखक को एैसे लेख लिखने के लिये उत्‍साहित करतीं हैं।








बुधवार, 23 जुलाई 2014

जापानी भाषा सीखें




बहुत से लोगों की इक्शा होती है की उनको अलग अलग भाषाओँ का ज्ञान हो जिससे की वह बिभिन्न देशों के ज्ञान तथा संस्कृति के बारे मई जान सकें इससे उनके ज्ञान मई बृद्धी होती है


किसी भी ब्यक्ति के लिए बहुभाषीय होना बड़े ही गर्व की बात होती है आईये आपको एक ऎसे देश जो की तकनीकी तथा श्रम और राष्ट्र भक्ती के बारे मई बहुत ही मसहूर है वो है जापान  यहाँ पर जापानी भाषा बोली जाती है

वैसे जापान कई चीजो के लिए मसहूर है
१. जैसे की यहाँ सबसे अधिक भूकम्प आते है
२. यहाँ की बुलेट ट्रैन  दुनिया भर मई मसहूर है
३. यह देश तकनीक  और गुदवकता मै  बहुत ही आगे है



जापान मई अंगरेजी को बहुत ही काम महत्व दिया जाता है यहाँ के अधिकतर कार्य व शिक्षा इस देश की अपनी भाषा जापानी मै  ही होते है


इसकी लिपी चित्रीय है

आप ऑनलाइन जापानी भाषा को यहां जाकर सीख सकते है इसका माध्यम हिन्दी है एक बार आजमा के देखें 

शुक्रवार, 9 मई 2014

रिमोट डेस्कटॉप सेवा मोबाईल पर


स्मार्ट मोबाईल
अरे बन्धुवर आप यह सुन कर चौंकिये मत समय बदल रहा है आज का मानुश बड़ा ही बेवकूफ होता जा रहा है। इसी के साथ ही बर्तमान समय में जो मोबाईल आ रहे वह तो पैदाईसी ही स्मार्ट हो के निकल रहे है। आप ही विचार कीजिये कि एक समय एैसा था कि जब आपको अपने परिवार के संपर्क सूत्र याद रहते थे पर आज आपको यह सब याद करने आवस्यकता है ही नहीं क्योंकी इस कार्य को बाखूबी आपका मोबाईल कर सकता है या कर रहा है अरे भई मोबाईल स्मार्ट हो गया है। बैसे मोबाईल जितना ज्यादा स्मार्ट होता जायेगा मनुश्य उतना ही बुद्धू होता जा रहा है।

कुल मिला कर मुझे मनुश्य के दिमाग की इतनी ज्यादा चिंता नहीं है क्योंकि मनुश्य है ही एैसा प्राणी जो कि धक्का लगने से अपने आप ही सम्हल जाता है।

                             

हम आपको बताने जा रहे थे कि एक दिन एैसा साफटवेयर हाथ लगा कि उसके द्वारा स्मार्ट मोबाईल से पी.सी. पर कार्य किया जा सकता है यह है किनोनी रिमोट डेस्कटॉप क्लाइंट व सर्वर इसको डाऊनलोड करने के लिये या इसके बारे में अधिक जानने के लिये किनोनी डॉट कॉम पर देखें। या फिर यहां पर चटका लगायें। मैं इस सॉफटवेयर का प्रयोग काफी सफलतापूर्वक कर रहा हूँ। आप भी आजमाईये और मजे कीजिये आज के लिये इतना ही करफी है फिर से आपके लिये जानकारी लिखूंगा ।



सोमवार, 27 जनवरी 2014

चि‍ट़ठा स्‍थानांतरण

आप लोगों से इस बात के लि‍ये क्षमा चाहता हूँ कि‍
इस चि‍ट़ठे को नीचे लि‍खे पते पर स्‍थानातरि‍त कर दि‍या गया है
पुन: इस नये रूप रंग के साथ नये लेख लेकर मैं यहां पर उपस्‍थि‍त हूँ 

http://dharmrajsinghparmar.blogspot.in/

इस इस चि‍ट़ठे की सभी पोस्‍ट देखने के लि‍ये यहांपर चटका लगायें

धन्‍यवाद

लोकप्रिय पोस्ट

मेरी ब्लॉग सूची