शनिवार, 17 अक्तूबर 2015

बिजयदशमी महोत्सव
-: गीत :-
जाग उठा है आज देश का वह सोया अभिमान।
प्राची की चंचल किरणों पर आया स्वर्ण विहान॥ जाग उठा...
स्वर्ण प्रभात खिला घर-घर में जागे सोये वीर
युध्दस्थल में सज्जित होकर बढ़े आज रणधीर
आज पुनः स्वीकार किया है असुरों का आह्वान॥ जाग उठा...
सहकर अत्याचार युगों से स्वाभिमान फिर जागा
दूर हुआ अज्ञान पार्थ का धनुष-बाण फिर जागा
पांचजन्य ने आज सुनाया संसृति को जयगान॥जाग उठा...
जाग उठी है वानर-सेना जाग उठा वनवासी
चला उदधि को आज बाँधने ईश्वर का विश्वासी
दानव की लंका में फिर से होता है अभियान॥।जाग उठा...
खुला शम्भु का नेत्र आज फिर वह प्रलयंकर जागा
तांडव की वह लपटें जागी वह शिवशंकर जागा
तालताल पर होता जाता पापों का अवसान॥जाग उठा...
ऊपर हिम से ढकी खड़ी हैं वे पर्वत मालाएँ
सुलग रही हैं भीतर-भीतर प्रलयंकर ज्वालाएँ
उन लपटों में दीख रहा है भारत का उत्थान॥।जाग उठा...

-: सुभाषित :-
नाभिषेको संस्कारः सिंहस्य क्रियते वने।
विक्रमार्जितसत्वस्य स्वयमेव मृगेन्द्रता॥
अर्थ:- कोई और सिंह का वन के राजा जैसे अभिषेक या संस्कार नहीं करता है, अपने पराक्रम के बल पर वह स्वयं जंगल का राजा बन जाता है ॥
-: अम्रतवचन :-

"दूसरों से सहायता की आशा करना या भीख माँगना किसी दुर्बलता का चिन्ह है। इसलिये बंधुओं निर्भयाता के साथ यह घोषणा करो की हिंदुस्तान हिंदुओं का ही है। अपने मन की दुर्बलता को बिल्कुल दूर भगा दो।"- डा. हेडगेवार 

बुधवार, 15 अप्रैल 2015

अभ्यास ही गुरू है, अनुभव ही सच्चा ज्ञान है।



अभ्यास ही गुरू है, अनुभव ही सच्चा ज्ञान है।
" Exercise is teacher, and Experience is true knowledge."

''स्वामी विवेकानंद''




''अभ्यास ही गुरू है''
''Exercise is teacher"
उदाहरणः- एकलब्य महाभारत का पात्र

              कथा इस प्रकार है
एकलब्य एक भील पुत्र था गुरू द्रोणाचार्य केवल राजकुमारों को ही शिक्षा देते थे। एकलब्य ने उनसे विद्या प्रदान करने का आग्रह किया परंतु उन्होने उसे विद्या देने से मना कर दिया परंतु वह दृढ़ निश्चय करके गुरू के प्रति श्रद्धा रखते हुये उसने द्रोणाचार्य का एकांत जंगल में एक प्रतिदर्श(प्रतिमा) बनाकर उसके सामने ही दैनिक अभ्यास करने लगा और एकलब्य की अपने गुरू पर अगाघ श्रद्धा और उसके अभ्यास का का ही प्रतिफल था कि वह सभी विद्यार्थियों की अपेक्षा ज्यादा पारंगत हुआ। जो कि गुरू के आश्रम में विद्या अघ्ययन करते थे। एकलब्य की विद्या इतनी सिद्धहो चुका था कि उसके सामने सभी    धनुर्धारी बौने प्रतीत हो रहे थे हॉं ये बात अलग है कि उसकी तुलना में बाकी योद्धाओं के पास अस्त्र उच्चकोटि के थे। अब यहां पर कथा में एक और मोड़ आता है कि एकलब्य ने अपने गुरूद्रोणाचार्य को दक्षिणा स्वरूप अपना अंगूठा दे दिया था।
इसके बाद भी उसने हार नहीं मानी और पुनः नित्य अभ्यास में लग गया और बिना अंगूठे के ही उसने अपनी विद्या को पहले की तरह सिद्धकर लिया और अपने जीवन में सफलता प्राप्त की पर पतना होने के बाद भी उसकी अपने गुरू द्रोणाचार्य के प्रति श्रद्धा कम नही हुई।
बाकी संदेश अगले उदाहरण से और स्पस्ट हो जायेगा।

''अनुभव ही सच्चा ज्ञान है''
"Experience is true knowledge."
      कथा इस प्रकार हैः-
      एक जहाज समुद्र में लंबी यात्रा पर निकला था। रास्ते में उसके इंजिन में खराबी आ जाती है उसको ठीक करने के लिये उस विषय के बडे़ बडे़ प्रकांड अभियंता आमंत्रित किये गये। वे सब के सब इस समस्या का सही व संक्षिप्त समाधान खोजने में असफल रहे। इंजिन की संभावित जांच करने के बाद भी उन्होंने सुझाव दिया कि इंजिन को बदलना पड़ेगा। यह सुझाव सुनने में जितना आसान व सरल लगता है उतना ब्यौवहारिक नहीं है। उसी जहाज में एक पुराना कर्मचारी था। जो कि समय की मार से जर्जर हो चुका था। बृद्ध होने के कारण उसकी उपेक्षा की जा रही थी।
पर उसके पास इस समस्या का समाधान था अंत में उसको निरीक्षण के लिये बुलाया गया उसने हथौड़े से इंजिन के एक विशेष हिस्से पर कुछ चोट मारी और चालक दल को इंजिन चालु करने को कहा इंजिन चालु हो गया सही तरह से कार्य करने लगा। सभी यह देखकर हतप्रभ रह गये।
इसका सार है यह है कि
अभ्यास से बहुत कुछ संभव है। पर उन लोगों  ( शिक्षक / गुरूओं )की उपेक्षा नहीं करनी चाहिये जो अपने जीवन का अनुभव आपको देते हैं। वो भी कम समय में आप ही विचार कीजिये की उस अनुभव को अपने द्वारा अर्जित करने में आपका सम्पूर्ण जीवन लग जायेगा। और यह बुद्धिमत्ता नहीं है।
अगर आपको जीवन में सफल होना है तो
नित्य सिद्ध अभ्यास,गुरूओं का अनुभव,व उनपर आस्था व सम्मान रखें निश्चित ही सफलता आपके चरणों में होगी।

रविवार, 1 फ़रवरी 2015

एक मोबाईल ट्रिक

एक मोबाईल ट्रिक 



एक लडकी ने अपने पुरुष मित्र का नंबर ‘‘बैटरी लॉ‘‘ नाम से माबाईल पर सहेज रखा था जब भी उसकी मिस्ड कॉल अती उसकी मम्मी को मोबाईल की स्क्रीन पर ‘‘बैटरी लॉ‘‘ का संदेश दिखाई देता और बे उसको चार्ज में लगा देती समझती की बैटरी लो हो गई है और वह लडकी बाद में एकांत में जाकर अपने ‘‘बैटरी लॉ‘‘ से बात कर लेती थी वैसे उसने भी कमाल का आयडिया सोचा था।
इसी तरह का एक और आयडिया आप सब की सेवा में


इस लेख को पढकर अब आप अपने महिला/पुरूष मित्र का नंबर जिसे दुसरों सं छुपाना चाहते हैं को ‘‘बैटरी लॉ‘‘ नाम से नहीं सहेजना पडेगा।
अभी तक आप कोई भी नंबर नाम से सहेजते हैं तो कोई भी उस सहेजे जाने वाले नंबर से कॉल होती है और कोई दूसरा बरूक्ति उस काल की जानकारी उसे किस नाम से सहेजा गया है देख लेता हे और न चाहते हुये भी हमारे बगल वाले व्यक्ति को वह नाम दिख जाता है।
हम चाहते हैं कि एैसा न हो
तो इसके लिये नंबर को सहेजत समय जब ब्यक्ति का नाम  लिखते हैं तो उसके पहले एक एंटर लिखे (दवायें) फिर नाम लिखना प्रारंभ करें अब इस संपर्क सूत्र को सहेज दें। अब इस नबर से कोई भी कॉल आता है इस पर कोई भी कॉल किया जाता है तब दृष्य पटल पर बिन्दू-बिन्दू (...) दिखाई देते हैं और कोई नाम नहीं दिखता है।
अब इस नाम को यदि संपर्क पुस्तिका में खेाजा जाता है तब भी यह बिन्दू-बिन्दू (...) के रूप में दिखई देता है
इसका पूरा ब्यौरा देखने पर ही संपर्क नाम दिखाई देता है।

है ना कमाल का लेख और इस प्रकार एक से अधिक कई नामों के साथ  एैसा कर सकते हैं ‘‘बैटरी लॉ‘‘ इस एक नाम की तो लिमिट होती है पर मेरा हथियार(उपाय) है ना कमाल का पर ध्यान दें यह हथियार नोकिया 2690 पर परीक्षित किया गया है यह आवश्यक नहीं की हर मोबाईल पर सही काम करे
अब एक काम आपके लिये अपने मोबाईल पर इस हथियार का परीक्षण कर परिणाम को टिप्पणी संदूक में लिखें।

लोकप्रिय पोस्ट

मेरी ब्लॉग सूची