मूषक कुंजी पटल नियंत्रण
आज बहुत दिनों बाद
में ये पोस्ट लिख रहा हुं आशा है आपके लिये उपयोगी होगी ।
संगणक के बिस्त्रत
कुंजीपटल में कुंजियां समूहों में ब्यवस्थित रहतीं हैं
जैसे
1* कार्यकारी
कुंजियां एफ1 से एफ12 तक चार चार के समूहों में प्रथम लाईन में रहतीं है।
2* अक्षर तथा
संकेतिक कुंजियां।
3* गणतीय कुंजियां
।
4* विशेष कुजियां।
5* भ्रमण कुजियां।
इतने प्रकार के
समूहों में से गणतीय कुंजी समूह का प्रयोग मूषक कुजी के रूप में किया जाता है।
मूषक कुजी का उपयोग कैसे करें या बिना मूषक के बिन्दू चिन्हक कैसे खिसकायें ।
इसके लिये पहले मूषक
कुंजियों की रूपरेखा तय की जाती है।
अब निम्न चरणों
में इसकी रूपरेखा तय करते है ।
1 * नियंत्रण पटल
की खिड.की को खोलते हैं (start àControl Panel à Ease
of Access Center)
1 Control Panel\All Control Panel Items\Ease of Access
Center
2 Control Panel\All Control Panel Items\Ease of Access
Center\Make the mouse easier to use
3 * अब (Set
up Mouse Keys) लिंक पर चटका लगायें ।
अब यहां पर प्रथम
चिन्हक वर्ग (
Turn on mouse keys) को चिन्हित करें ।

चित्रानुसार सभी
चिन्हक वर्गों को चिन्हित कर दें ।
मूषक कुजी का प्रयोग करें जब संख्या ताला
खुला हो (numlock
on)
बंद हो (numlock off)
अब जो भी रूपरेखा
निर्धारण किया है उसको लागू कर सम्पन्न पर चटका लगायें ।
अब पिछली खिड.की
पर वापस जाना है ।
पता Control Panel\All
Control Panel Items\Ease of Access Center\Make the mouse easier to use
यहां पर (mouse settings ) की कड.ी पर चटका लगायें ।
अब आपके सामने मूषक के अवयव दिखाई देने लगेंगे। जिसमें से चित्रानुसार चिन्हक
विकल्पों की रूपरेखा तय करनी है।
अब समस्त परिवर्तन को लागू कर दें और सम्पन्न पर चटका लगायें।
इस प्रकार से विस्त्रत रूपरेखा परिवर्तन कर माउस कुंजी के लिये अच्छे परिणाम
प्राप्त किये जा सकते हैं।
अब कार्य करने हेतु संख्याताजा कुंजी को बंद करने के बाद मूषक कुंजी सक्रिय
हो जायेगी।
हां इस सारे कार्य को करनें के लिये एक लघु मार्ग भी है पर लघु मार्ग की अपनी
कुछ सीमायें होती हैं आप इसको भी प्रयोग कर देख सकते हैं।
कुजी पटल का वाम हस्तक कंजी पटल का वाम हस्तक सिफट तथा आल्ट के साथ संख्याताला(नम
लाक )कुंजियों को दबाना है।
जिससे चित्रानुसार एक खिड.की खुलेगी जहां से मूषक कुंजीयों की रूपरेखा को बदला जा सकता है तथा
विनाबदले भी मूषक कुंजियों का प्रयोग किया
जा सकता है।
मूषक कुजियों के
कार्य इस प्रकार से हैं।
2* 5 चटका लगाने
हेतु।
3* + दो बार चटका लगाने हेतु।
4* 0 या आईएनएस
चयनित सामग्री को पकड.ने हेतु।
5* . या डेल पकड.ी
हुये सामग्री को छोड.ने हेतु।
इस विषय पर आपके
आमूल्य सुझावों का स्वागत है
अपने जीवन के
बहुमूल्य क्षणों में से कुछ क्षंण निकालकर अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दें। आपकी
प्रतिक्रियायें लेखक को एैसे लेख लिखने के लिये उत्साहित करतीं हैं।