Android mobile phone ke liye Bharatiya bhasha mein sabse accha टंकण औजार उपलब्ध है वह है indic वैसे तो भारतीय भाषाओं में टंकण के लिए गूगल के प्ले स्टोर पर अनगिनत औजार उपलब्ध हैं पर इंडिक की टंकण के मामले में बात ही निराली है इसमें लगभग समस्त भारतीय भाषाओं को और कुछ विदेशी भाषाओं को भी सम्मिलित किया गया है और उनके भिन्न-भिन्न प्रकार के कुंजीपटल जिसमें जोड़े गए हैं जैसे कि हिंदी देवनागरी के लिए ही हिंदी इनस्क्रिप्ट हिंदी रेमिंगटन और हिंदी phonerotics इसी प्रकार अन्य भाषाओं के लिए भी उनके विभिन्न प्रकार के कुंजीपटल को इसमें समाहित कर लिया गया है मैं इसी औजार का उपयोग करते हुए यह लेख लिख रहा हूं आपको जानकर अत्यंत हर्ष होगा की इसऔजार का कुंजीपटल अवस्था ठीक संगणक के कुंजीपटल की ही तरह है जिससे कि चलाने में काफी आसानी होती है और काम झटपट हो जाता है पुराने समय में हिंदी का रेमिंगटन कीबोर्ड का प्रचलन बहुत ज्यादा था मैंने भी जग हिंदी टाइपिंग सीखी थी तब रेमिंगटन का ही जमाना था इसके बाद यूनिकोड का पदार्पण हुआ जिससे की विश्व भारती सभी भाषाओं के लिए निश्चित कोड आवंटित किए गए और उसका परिणाम निकला कि वे सभी भाषाएं संगणक में सक्षम हो गई जिनमें हमारी हिंदी भी थी इस औजार में भारत की समस्त भाषाओं को समाहित कर लिया गया है जैसे कि संस्कृत हिंदी बांग्ला मराठी तमिल तेलुगु उड़िया ब्राम्ही पाली assamiya Urdu Nepali Gujarati Punjabi Sabke Liye विभिन्न प्रकार के कुंजीपटल भी उपलब्ध कराए गए हैं आप भी इसका प्रयोग करके देखें मैं इसका प्रयोग कर रहा हूं इसके आगे मेरे अनुसार सभी कीबोर्ड पीछे है
Lifetime AMC Free Demat Account | लाइफटाइम फ्री स्टॉक मार्किट अकाउंट
-
Lifetime AMC Free Demat Account. Zero Cost Trading Account Lifetime Free.
अगर आप लाइफटाइम फ्री ट्रेडिंग अकाउंट तलाश कर रहे है। तो मेरा आज का यह
आर्टिकल इसी...
2 हफ़्ते पहले